मध्य पूर्वी राष्ट्रों (खाड़ी देशों) के इतिहास में सर्वप्रथम

इस्कॉन के स्थापना की ५०वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में विश्व हरिनाम सप्ताह उत्सव  भगवान् श्री चैतन्य महाप्रभु द्वारा आरंभ किया गया हरिनाम संकीर्तन या भगवान् के पवित्र नामों का सामूहिक कीर्तन आज भी विश्वभर में बहुत ही वैभव एवं धूमधाम से निकाले जाने का प्रचलन है। यद्यपि मध्य-पूर्वी देश धार्मिक कट्टरता के कारण इस विषय को लेकर तनिक संवेदनशील हैं इस कारण आज तक इन देशों में इस प्रकार से सड़कों पर भक्ति का लोक-प्रदर्शन या हरिनाम संकीर्तन नहीं हुआ था। बहरीन में यह विलक्षण कार्यक्रम वहां के प्रधानमंत्री माननीय युवराज ख़लीफ़ा बिन सलमान अल खलीफा के समर्थन द्वारा...

Read More