इस्कॉन लंदन के भक्त कई वर्षों से लंदन की सड़कों पर प्रतिदिन हरिनाम करने के लिए निकलते हैं । सबसे बड़े हरिनाम संकीर्तन समूह शनिवार को निकलते रहे हैं । सोहो स्ट्रीट से निकलकर प्रसिद्ध चाइना-टाउन तक यह समूह हरिनाम कीर्तन करते हुए जाता है ।
३१ अक्टूबर, शनिवार को पूरे ब्रिटेन और अमेरिका व अन्य कई देशों में हैलोवीन का त्यौहार मनाया जाता है। इस रोज़ बच्चे व युवा भूत प्रेतों के स्वाँग रचा कर घर घर ”ट्रिक या ट्रीट ” माँगने जाते हैं। कई लोग पार्टियाँ भी रखते हैं । इस रोज़ आतिशबाजी की जाती है जो कि अभी पिछले दस सालों से काफी फैशन में आ गयी है।
 इस उत्सव में हरे कृष्ण महामंत्र की भी गूंज सुनाई दी । हैलोवीन उत्सव पर भक्तों ने हरिनाम बाँटने के लिए बहुत ही बड़ा संकीर्तन का आयोजन किया ।
Halloween Halloween-2 Halloween-3 Halloween-4