ISKCON Indonesia Rathyatra ISKCON Indonesia Rathyatra (2) ISKCON Indonesia Rathyatra (3) ISKCON Indonesia Rathyatra (4) ISKCON Indonesia Rathyatra (5) ISKCON Indonesia Rathyatra (6) ISKCON Indonesia Rathyatra (7) ISKCON Indonesia Rathyatra (8) ISKCON Indonesia Rathyatra (9) ISKCON Indonesia Rathyatra (10)

http://www.iskcondesiretree.com/profiles/blogs/first-ratha-yatra-in-lampung-indonesia

वार्षिक क्रकतौ उत्सव एक सप्ताह चलने के बाद लंपुंग सांस्कृतिक उत्सव में समाप्त हुआ । यह इंडोनेशिया का बहुत ही प्रसिद्द उत्सव है । इस उत्सव में हज़ारों की संख्या में नागरिक भाग लेते हैं।भगवान जगन्नाथ ने भी इस उत्सव में सभी नागरिकों को आशीर्वाद दिया ।
इस उत्सव में हरे कृष्ण भक्तों ने एक बहुत ही भव्य रथयात्रा निकाली । राजधानी जकार्ता की रथयात्रा की सफलता के बाद हरे कृष्ण भक्तों ने इस उत्सव में भगवान जगन्नाथ की कृपा बरसाने का मन बनाया और इस रथ यात्रा का आयोजन किया गया ।


परम पूज्य भक्ति राघव स्वामी की अध्यक्षता में यह सब आयोजन सफल हो पाया । वे यहाँ इंडोनेशिया में श्रील प्रभुपाद की आज्ञानुसार दैवी वर्णाश्रम परियोजना के अंतर्गत एक कृषि समुदाय का संचालन कर रहे हैं ।