प्रधानमंत्री निवास पर प पु गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज एवं इस्कॉन के कम्युनिकेशन डायरेक्टर ने माननीय मोदी जी को श्रीमद भगवद्गीता यथारूप भेंट की ।
भारत के माननीय प्रधानमंत्री ने इस्कॉन के संस्थापकाचार्य ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी द्वारा अमेरिका में भगवद-गीता के सन्देश प्रचार करने हेतु प्रथम समुद्री यात्रा की स्वर्ण जयंती पर बनाये गए गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड पदक एवं प्रमाणपत्र को देखा ।
यह कीर्तिमान १३ अगस्त २०१५ को कलकत्ता के नेताजी सुभाष स्टेडियम में १०५ विभिन्न देशों के लोगों द्वारा एक ही स्थान पर सफलतापूर्वक योग करने पर बना था । इस से पहले यह कीर्तिमान भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा बनाया गया था जिसमे ८४ देशों के लोगों के साथ स्वयं प्रधानमंत्री ने भी भाग लिया था।
इस्कॉन द्वारा इस आयोजन से पहले माननीय प्रधानमंत्री ने अपनी शुभकामनायें दी थी ।
दूसरा कीर्तिमान १०५ देशों के लोगों द्वारा एकसाथ गायन पर बना था । इसमें सभी ने एक ही सुर में बंगाली गीत “श्री गुरु चरण पद्म” गया था ।
दूरदर्शन समाचार में प्रसारित वीडियो
ISKCON Desire Tree – हिंदी
hindi.iskcondesiretree.com
facebook.com/IDesireTreeHindi
I love and believe in sahatra and iskcon philosophy. .Hari Hari