ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्व क्वींसलैंड राज्य में वार्षिक टुवूम्बा पुष्प-उत्सव मनाया जाता है । इस उतसव में हरे कृष्ण भक्तों ने भी रथयात्रा का आयोजन किया । यह आयोजन मुख्यतः श्रील प्रभुपाद के अमेरिका पहुचने के ५०वीं वर्षगाँठ के रूप में मनाया गया ।
इस उत्सव में करीब ७०,००० लोग भाग लेते हैं जो नगर के ४कि मी मार्ग के दोनों ओर बैठ कर झाँकियों का उत्साहवर्धन करते हैं । ऑस्ट्रेलिया की मीडिया इस उत्सव का विस्तार से प्रसारण करती है ।
श्री जगन्नाथ, बलदेव एवं सुभद्रा का दर्शन एवं हरे कृष्ण महामंत्र का कीर्तन भी कई हज़ारों लोगो के द्वारा किया जाता है । पुष्प ही इस उत्सव का विषय हैं इसलिए रथ को बहुत ही सुन्दर तरीके से सजा कर रथयात्रा निकाली जाती है ।
सबसे अच्छी बात यह रही की इस ५०वीं वर्षगाँठ पर श्रील प्रभुपाद की प्रसन्नता के लिए हरे कृष्ण भक्तों की झाँकी यानि रथयात्रा को सर्वश्रेष्ठ प्रथम पुरस्कार मिला ।