उत्तराखंड के मनोहर पर्वतों में श्री बद्रीनाथ मंदिर, बद्रिकाश्रम, में एक दिवसीय हरिनाम उत्सव 

badrinath temple harinam

श्री बद्रीनाथ मंदिर, बद्रिकाश्रम, में हरिनाम उत्सव

इस्कॉन दिल्ली से जुड़े उत्तराखंड प्रभाग के दीननायक दास, पतितशरण दास एवं विशाल निमाई दास के प्रयासों द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय उत्सव में प.पू. गोपाल कृष्ण गोस्वामी जी ने भी भाग लिया ।

इस्कॉन के स्थापना की ५०वीं वर्षगांठ मनाना आरम्भ करने के लिए इस उत्सव का आयोजन किया गया था। इसके द्वारा उत्तराखंडवासियों को श्री चैतन्य महाप्रभु की शिक्षाओं के बारे में अवगत कराया जायेगा।
श्री भुवनप्रसाद उनियाल जी ने उत्सव के उदघाटन-सम्बोधन में इस्कॉन के विश्वव्यापी गतिविधियों की सराहना की ।
बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बी डी सिंह ने प्रसन्नता से इस्कॉन के भक्तों को वहां पर उत्सव आयोजित करने के लिए सारी सुविधाएँ प्रदान की एवं इस्कॉन के विश्वव्यापी अंतराष्ट्रीय भक्तों को बद्रीनाथ मंदिर के प्रांगण में अष्टप्रहर (चौबीस घंटे) कीर्तन-मेला करने का आमंत्रण भी दिया है ।