श्रील प्रभुपाद की पुस्तकें कैसे लिखी गयीं और हमें क्यों उन्हें पढ़ना चाहिए ?

श्रील प्रभुपाद ने कहा, उन्होंने (भगवान कृष्ण ने) मुझे यहाँ आने को कहा परन्तु मैंने कहा कि मैं वहां नहीं जाना चाहता क्योंकि वह एक गन्दा स्थान है । उन्होंने (भगवान कृष्ण ने) कहा की यदि मैं जाऊं तो वे मेरे लिए सुन्दर भवनों का प्रबंध करवा देंगे । मैंने कहा, परन्तु मैं वहां नहीं जाना चाहता । उन्होंने (भगवान कृष्ण ने) कहा, आप केवल जाइये और पुस्तकें लिखिए और मैं आपके लिए सब कुछ सुविधाजनक बना दूंगा । श्रील प्रभुपाद यह बताते हैं, क्योंकि उन्होंने मुझे इन पुस्तकों को लिखने का आग्रह किया इसलिए मैं यहाँ आया ।...

Read More