आज कल इंटरनेट के युग में हर कोई एक दूसरे से जुड़ा हुआ है । लेकिन अधिकाधिक अंग्रेज़ी का ही प्रयोग किए जाने की वजह से बहुत समय से हिंदी भाषी भक्तों को एक कमी महसूस हो रही थी।

ISKCON Desire Tree की ऒर से एक छोटा सा प्रयास है की हम हिंदी भाषी भक्तों के बीच भी पहुंचें और भाषा की बाधा के कारण इंटरनेट पर साधू-संग से वंचित हो रहे भक्तों को एक साथ एक ही मंच पर ला सकें ।

हमारा अथक प्रयास रहेगा की हम श्रील प्रभुपाद के द्वारा दिया गया गौड़ीय दर्शन आप लोगों तक यथारूप पहुँचा  सकें और समस्त मानव समाज के लिए कृष्ण भक्ति सरल एवं सहज रूप में उपलब्ध करा सकें ।

आप सभी से अनुरोध है की अधिक से अधिक भक्तों को इस से जोड़ें एवं इस सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें ।