दक्षिण वृंदावन में मंदिर उद्घाटन उत्सव
पिछले सप्ताह केरल के थ्रिसुर जिले में पुत्तुर नामक गाँव के निवासियों को परम सौभाग्य की प्राप्ति हुयी । श्री चैतन्य महाप्रभु की कृपा से सुदूर गाँव में भी हरे कृष्ण महामंत्र गूंज उठा और एक नए हरे कृष्ण मंदिर का उद्घाटन हुआ । इस मंदिर में श्री श्री राधा-वृंदावन कृष्ण, जगन्नाथ-बलदेव-सुभद्रा एवं श्री श्री गौर-निताई के विग्रह स्थापित हैं । इस्कॉन बहरीन के अध्यक्ष श्रीमान उदारकीर्ति चैतन्य प्रभु एवं अन्य भक्तों के सहकार्य से इस मंदिर का उद्घाटन संभव हो सका है । बहरीन से कुछ भक्त वापस अपने देश लौटकर दक्षिण वृंदावन नामक इस स्थान पर अपना जीवन व्यतीत करने...
Read More