१५वीं सदी में अवतरित, भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु की भक्ति, करुणा और प्रेम को प्रदर्शित करके आज के लोगों को उनकी शाश्वत शिक्षाओं से अवगत कराने के लिए नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इस्कॉन एवं भारतीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा एक “प्रेरणा के उत्सव” आयोजित किया जा रहा है ।
इस्कॉन के स्थापना की ५०वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में यह “प्रेरणा का उत्सव” लोगों को भक्ति परंपरा के विषय में प्रचुर अनुभव देकर उनको भक्ति-पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करेगा ।
स्टेडियम के ३२०० दर्शकों के अतिरिक्त यह कार्यक्रम टीवी और इंटरनेट पर हज़ारों लोगों द्वारा देखा जायेगा, जिसमे ब्राज़ील, उरुग्वे, रूस, जर्मनी, मॉरिशस एवं कई अन्य देशों से अंतराष्ट्रीय भक्त कलाकार अपने संगीत, नाटक एवं नृत्यों की प्रस्तुति करेंगे ।
कार्यक्रम का एक अन्य पक्ष होगा जिसमे भक्ति-योग के गुरु-वृन्द से लोगों को उनकी ४० से अधिक वर्षों कि भक्तिमय यात्रा के अनुभवों का श्रवण लाभ मिलेगा । प पु गोपाल कृष्ण गोस्वामी, प पु लोकनाथ स्वामी, इत्यादि वरिष्ठ गुरु-गण वहां पर उपस्थित रहेंगे ।
यह कार्यक्रम सांय ५:३० से रात्रि ८:३० तक चलेगा । जिसके पश्चात सभी के लिए प्रीति-भोज प्रसाद की व्यवस्था भी की गयी है ।
सम्मानित अतिथिगण
माननीय श्री वेंकय्या नायडू, संसदीय कार्य मंत्री एवं केंद्रीय आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्री
माननीय पद्मनाभ आचार्य, असम एवं नागालैंड के राजयपाल
श्री महेश शर्मा, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री
डा. लोगा बाल मोहन, केंद्रीय शासित क्षेत्रों के उप-मंत्री, मलेशिया सरकार
श्रीमती हेमा मालिनी – मथुरा से सांसद
प पु गोपाल कृष्ण गोस्वामी
अध्यक्ष – इस्कॉन ब्यूरो एवं ट्रस्टी, भक्तिवेदांत बुक ट्रस्ट
प पु लोकनाथ स्वामी
अध्यक्ष – पदयात्रा