
गीता चैंपियनशिप लीग
अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ का शैक्षणिक उपक्रम, जिसीएल (GCL) अब विश्वभर के विद्यालयों में छात्रों के गीता-ज्ञान का परिक्षण करेगा ।
जिसीएल (GCL), मुंबई में सन २०१० से आरम्भ हुआ था और अब हर वर्ष हज़ारों छात्रों के जीवन में भगवद-गीता के विषय में जिज्ञासा का उदय कर रहा है ।
इस वर्ष मुंबई के १३४ विद्यालयों से लगभग ८००० छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था ।
आज तक भारत के विभिन्न शहरों में १४८४ विद्यालयों के १,३८,००० से अधिक छात्र इस प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं ।
इस वर्ष, २०१६ में भारतीय शहरों के अलावा ऑस्ट्रेलिया, मॉरिशस, केन्या, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका के छात्र भी जिसीएल (GCL) प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।






hindi.iskcondesiretree.com
facebook.com/IDesireTreeHindi