विश्व के दक्षिणतम छोर पर हरिनाम संकीर्तन

दो साहसी एवं खोजी भक्तों ने विश्व के दक्षिणतम छोर, अति-शीत अंटार्कटिक महाद्वीप पर श्रील प्रभुपाद की पुस्तकों का वितरण और हरिनाम संकीर्तन करने का मन बनाया है । इस महाद्वीप का ९८ प्रतिशत भाग बर्फ से ढका हुआ है परंतु यहाँ पर भी पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है तथा यहाँ पर कई अंतराष्ट्रीय अनुसन्धान केंद्र भी हैं । वे दो भक्त जो इस साहसिक कार्य को करने जा रहे हैं उनका परिचय इस प्रकार है : केशीहंता दास – वे श्रील प्रभुपाद के शिष्य हैं और इस्कॉन आलचुआ की गोरक्षा योजना के सह-निदेशक भी हैं । त्रिविक्रम दास...

Read More