राष्ट्रीय पुस्तक मेला, सूरत में पुस्तक वितरण

सूरत महानगरपालिका द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेला २५ से २९ जनवरी के बीच आयोजित किया गया । सूरत के भक्तों ने इस पुस्तक मेले में भाग लिया तथा श्रील प्रभुपाद की पुस्तकों का भी एक स्टाल लगाया । विभिन्न धर्मों, सम्प्रदायों तथा पंथों से कई लोग इस पुस्तक मेले में आये । इस मेले की विशिष्टता यह रही कि भक्तों ने मात्र ५० घंटों में श्रील प्रभुपाद रचित, २२०० ग्रंथों, जिसमे भगवद-गीता, श्रीमद भागवतम तथा श्री चैतन्य-चरितामृत भी सम्मिलित हैं, सूरत वासियों में वितरित किया । श्रील प्रभुपाद की पुस्तकों के स्टाल पर कई जैन, मुस्लिम और दाउदी-वोहरा पंथ के लोगों ने श्रीमद-भगवदगीता...

Read More