PM David Cameron offers Garland to Srila Prabhupada

अपनी पिछली यात्रा के लगभग दस वर्षों के पश्चात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री श्री डेविड कैमेरोन दोबारा भक्तिवेदांत मैनर पधारे । इस बार वे श्री कृष्ण हवेली के निर्माण हेतु भूमि-पूजन के लिए आये थे ।

जॉर्ज हैरिसन उद्यान देखने के पश्चात वे मंदिर में आये । वहां उन्होंने श्रील प्रभुपाद को पुष्पमाला अर्पित की और श्री श्री राधा-गोकुलानंद, श्री श्री सीता-राम, लक्ष्मण एवं हनुमान और श्री श्री गौर-निताई के दर्शन किये । उसके पश्चात वे मंदिर के कुछ भक्तो से भी मिले ।

प्रधानमंत्री लगभग ३०० अतिथियों से भी मिले जिनमें स्थानीय नेता, सांसद, व्यवसायी, और भक्तगण भी थे । इस्कॉन के सन्यासी एवं जीबीसी भी  अवसर पर उपस्थित थे और प्रधानमंत्री ने उनसे भी भेंट की ।

प्रधानमंत्री के आगमन पर कृष्ण-अवन्ति ट्रस्ट के स्कूल और मंदिर के बच्चों ने गीत गाकर उनका स्वागत किया । सांसद शैलेश वोरा ने श्री कैमेरोन का अभिवादन और मंच पर आमंत्रित किया । मंच से श्री कैमेरोन के प्रथम शब्द थे “हरे कृष्ण” जो सुनकर सभी अतिथिओं में हर्ष की लहार दौड़ गयी ।

श्री कैमेरोन ने इस्कॉन को ५०वीं वर्षगांठ पर शुभकामनायें दीं तथा श्रील प्रभुपाद के पाश्चात्य देशों की यात्रा को स्मरण किया । उन्होंने बताया की इस्कॉन के साथ वे अपना भी ५०वां जन्मदिन मना रहे हैं । तत्पश्चात उन्हें श्रील प्रभुपाद द्वारा रचित श्रीमद भगवद गीता यथारूप की एक अलंकृत प्रति भी भेंट की गयी ।

इस कार्यक्रम के अधिक फोटो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें :

https://www.facebook.com/IDesireTreeHindi/photos/?tab=album&album_id=537704926416064

प्रेषक: ISKCON Desire Tree – हिंदी
hindi.iskcondesiretree.com
facebook.com/IDesireTreeHindi