क्या धर्म ही इस दुनिया में सभी प्रकार के झगड़ों का कारण है ?

यदि यह सच है तो जिन देशों में धर्म नहीं है या जो नास्तिक देश हैं वहाँ तो कोई झगड़ा या युद्ध नहीं होना ही नहीं चाहिए। लेकिन सत्य तो यह है कि दुनिया के हर भाग में युद्ध एवं अनेक प्रकार के दंगे इत्यादि होते ही रहते हैं अौर उनका कारण सामाजिक, राजनीतिक, अार्थिक इत्यादि होता है। यहाँ तक कि प्रथम विश्व युद्ध एवं द्वितीय विश्व युद्ध का भी कारण धर्म  न होकर कुछ अौर ही था। अौर जब कभी धर्म को बीच में रखकर भी लड़ाई-झगड़े होते हैं तो कारण धन एवं सत्ता ही होता है, धर्म...

Read More