श्रीमद भागवतम के दस विषय

श्रीमद भागवतम में भगवान् श्री कृष्ण को हर व्यक्त रूप का आश्रय बताया गया है क्योंकि भगवान् कृष्ण, परम पुरुषोत्तम भगवान् ही सभी के उद्गम हैं और परम लक्ष्य हैं।   श्रीमद भागवतम में दस विषयों की व्याख्या हुयी है : १) ब्रह्माण्ड के अवयवों की संरचना २) ब्रह्मा द्वारा विभिन्न चराचर सृष्टि का निर्माण ३) सृष्टि का पालन ४) भक्तों के ऊपर कृपा ५) भगवद्भक्ति और शुद्ध धर्म का अनुष्ठान ६) कर्म के नियमों का पालन ७) भगवान् के विभिन्न अवतारों के आख्यान ८) सृष्टि का विलोपित होना ९) स्थूल एवं सूक्ष्म भौतिक अस्तित्व से मुक्ति १०) सर्वोच्च...

Read More