विश्व मीडिया ने बड़े स्तर पर इस्कॉन के स्थापना दिवस को प्रसारित किया

सम्पूर्ण विश्व के समाचार पत्रों एवं मीडिया ने बड़े स्तर पर इस्कॉन के स्थापना दिवस को प्रसारित किया विश्व के बड़े समाचार पत्रों तथा टीवी चैनलों ने १३ जुलाई को इस्कॉन के स्थापना की ५०वीं वर्षगाँठ को बहुत ही सकारात्मक शब्दों में लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुँचाया । बीबीसी (लंदन), ऑस्ट्रेलियाई प्रसारण संस्था, द शिकागो ट्रिब्यून, टाइम्स ऑफ़ इंडिया और भारत के सरकारी चैनल-दूरदर्शन (नेशनल) टीवी आदि में इस्कॉन के इतिहास और श्रील प्रभुपाद के उपलब्धियों तथा विश्व भर में होने वाले अनेक कार्यक्रमों के विषय में विस्तार समाचार प्रसारित किये गए । बीबीसी लंदन में अपने प्रमुख समाचारों में प्रसारित किया । समाचार...

Read More