बलराम जी का दुर्योधन के प्रति स्नेहिल व्यवहार क्यों था ?

यदि हम भगवान कृष्ण के प्रिय बड़े भाई की लीलाओं का चिंतन करें तो कुछ उचित प्रश्न उठते हैं : बलराम जी ने दुर्योधन को इतना समर्थन क्यों दिया ? दुर्योधन, भगवान कृष्ण का भक्त नहीं था । बाल्यकाल से ही उसने कृष्ण के शुद्ध भक्तों को विभिन्न उपायों से मारने का प्रयास किया । जब युधिष्ठिर ने भगवान कृष्ण द्वारा पांडव-पक्ष की ओर से शांति-सन्देश भिजवाया तब दुर्योधन ने भगवान कृष्ण का निरादर किया और उन्हें बंदी बनाने का प्रयास किया । भगवान कृष्ण और उनके शुद्ध भक्तों के प्रति इन अपराधों के बाद भी दुर्योधन, बलराम जी के महान शिष्य के रूप...

Read More